महासमुंद : वार्ड नं 11 अटल अवास नयापारा महासमुंद मे गाली गलौज कर धारदार चाकू से वार कर चोट लगने पर मामला दर्ज
मै राजू ध्रुव वार्ड नं 11 अटल अवास नयापारा महासमुंद का रहने वाला हूं कक्षा तिसरी तक पढा लिखा हूं दिनांक 27.04.2024 के रात्रि 10.00 बजे मेरा लडका सूर्या ध्रुव मोहल्ले के किशन यादव के किराना दुकान से समान लेने गया था किशन यादव कभी-कभार गांजा पुडिया बनाकर बेंचता है इस कारण उसे सूर्या ध्रुव एक पूडा गांजा मांगा जिसे किशन ने कहा मैं गांजा नहीं बेंचता हूं तू मुझे कैसे गांजा मांग लिया कहकर सूर्या के साथ गाली गलौज कर हाथापाई किया
जिसे मेरा बडा लडका सुनिल ध्रुव बीच बचाव करने गया तो सुनिल ध्रुव के साथ भी किशन मारपीट किया था इस बात को मेरे दोनों लडके रात में बताये दिनांक 28.04.2024 के प्रात: 08/00 बजे मैं किशन यादव को मेरे लडकों के साथ क्यों मारपीट किये हो कहकर पुछने एवं समझाने उसके घर के सामने गया तो वहां किशन यादव के दो साथी भी खडा था
मैं किशन यादव को मेरे लडकों के साथ क्यों मारपीट किये हो कहकर पुछा तो किशन यादव मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते अपने उन दोनों साथियों को इसे पकडो साले को कहकर बोला जिससे उसके वे दोनों साथी जिनका नाम नहीं जानता देखकर पहचान लूंगा, मेरे दोनों हाथ को एक एक झने पकड लिये तथा किशन यादव के अपने घर से एक धारदार चाकू लाया

एवं मेरे बायें जांघ के ऊपर तीन चार बार मारा जिससे चोंट आकर खून बहने लगा वे तीनों मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते धारदार चाकू से मारपीट किये जिसे मोहल्ले पुनीबाई ध्रुव, जीरा बाई विश्वकर्मा एवं बिहारनीन देखे सुने हैं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखी है ।थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
