Friday, May 2, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद सरायपाली / बीजेपी सरायपाली मंडल महामंत्री प्रमोद कुमार ने दावा करते हुए कहा कि 18 वीं लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में

महासमुंद सरायपाली / बीजेपी सरायपाली मंडल महामंत्री प्रमोद कुमार ने दावा करते हुए कहा कि 18 वीं लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में संपन्न हो चुका है। जो की तीन चरणों में हुआ है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल 11 सीट है। जो पूरे 11 सीट भाजपा के खाते में जा रही है और वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य मिलेगा। जिसके कारण विपक्षी बौखलाहट में कुछ भी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं!

भाजपा को अच्छे कार्यों की वजह से जनता सचमुच चक्रवर्ती सम्राट बनाने जा रही है। जनता का स्नेह और अपार प्यार भाजपा कभी नहीं भुलाएगी। अबकी बार भाजपा अपनी लोकसभा सीट 400 पार कर विपक्षी पार्टियों कैब 440 वाट का झटका देने जा रही है, जिससे कांग्रेस ही नहीं गठबंधन के सभी नेता घबराए हुए हैं। भाजपा को यह स्नेह और प्यार अपनत्व 1980 के दशक से राष्ट्रवादी सोच के फल स्वरुप मिल रही है। अब तो यह विश्व में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी हो गई है। क्योंकि विपक्ष अपनी संकुचित सोच के कारण लगातार अपना ग्राफ घटा रही है। अब इनके पास कोई मुद्दा भी नहीं रह गया है!

भाजपा ने अपनी लकीर बढ़ाना सीखा है ना कि दूसरों की लकीर मिटाना यही उसकी खासियत है,भाजपा जो कहती है वो निश्चित से करके दिखाती है। इस पार्टी को मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नरेंद्र मोदी व अमित शाह जैसे नेताओं ने खाद पानी सींचा है। तब जाकर यह बरगद की तरह पल्लवित हुई है। जिसके नीचे अनगिनत प्राणियों को छाया सुख मिल रहा है। छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा राष्ट्र कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा, जिसे कोई रोक नहीं सकता है!

दूसरा यह है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी ईस्ट देवी देवताओं पर अटूट श्रद्धा और विश्वास रखता है। जिससे विपक्षियों को रास नहीं आ रही है और वह सीधे-सीधे रामद्रोही हो गए हैं। इसकी सजा 18वीं लोकसभा के लिए सात चरण में हो रहे चुनाव न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि उनके सहयोगी दलों को भी मिलेगी और जिसका खमियाजा भुगतना तय है!

प्रमोद सागर जी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आ रही है। छत्तीसगढ़ सहित समूचे देश में मोदी की लहर औऱ मोदी की गारंटी को जनता पसंद कर रही है। बरहाल इस लोकसभा चुनाव में जनता का मत भाजपा के साथ है। जिसको लेकर इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित है!

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...