पिथौरा/ग्राम किशनपुर पैसे की लेनदेन में गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज
मैं ग्राम किशनपुर में रहता हूं कक्षा दसवी तक पढा हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि आज दिनांक 02.07.2025 को गांव के पंडित निषाद, धरम निषाद द्वारा मुझे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया जिसके संबंध में लिखित आवेदन पेश कार्यवाही किया जावे आवेदक के आवेदन पर अपराध धारा 296, 115(2), 351(2),दर्ज

थाना व तहसील- पिथौरा, जिला- महासमुन्द (छ.ग.) आज सुबह 8:00 बजे शादी कार्यक्रम में किशनपुर, डीपापारा गया था। मेरे साथ तेजलाल एवं नागेश्वर विश्वकर्मा भी था। पंडित निषाद बैंगलोर जाने के लिए मुझसे रेल का टिकट करा लिया। और नही गया मेरा ट्रेन टिकट का पैसा नही दिया। पैसा वापस करना न पड़े कहकर आज सुबह पंडित निषाद एवं धरम निषाद मुझसे तथा मेरे साथ शादी में गए तेजलाल एवं नागेश्वर के साथ मारपीट किया। अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया। हाथ मुक्का से लक्ष्मीलाल तथा तेजलाल के साथ मारपीट किया है जिसे मोहल्ला वालो ने देखा है, मारने से चेहरा मे सुजन है, हाथ मे दर्द है। गांव में शराब विक्रय कराता है, पूर्व में शराब का मामला चल रहा था। अवैध शराब बनाकर विक्रय कराता है, गांव में माहोल खराब करता है । अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि, पंडित निषाद एवं धरम निषाद के खिलाफ कार्यवाही ।




