Monday, July 7, 2025
spot_img
spot_img

बसना/ अरेकेल मे रथयात्रा के दौरान इट से हमला गाली गलौच पर FIR दर्ज!

बसना/ अरेकेल मे रथयात्रा के दौरान इट से हमला गाली गलौच पर FIR दर्ज!

मोहनदास ग्राम अरेकेल का निवासी हूं कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा हूं टेन्ट व्यवसायी हूं कि दिनांक 05/07/2025 को रथ यात्रा में मेरा टेन्ट गांव में ही लगा था जिसे निकालने के लिए रात्रि करीबन 08/30 बजे मैं अपने दोस्त करन सिदार के साथ अपने वाहन छोटा हाथी को घर से निकाला मोड पर

पहुंचा था कि मेरा दोस्त पडोसी राजेश साव के छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठने वाला था जिसे देखकर प्रेमसागर साव मेरे भतिजे को क्यों बिठा रहे हो कहकर मुझे एवं मेरे दोस्त करन से कनवा अश्लील शब्द कहकर मां बहन का अश्लील गाली गुप्तार करके पास

में रखे ईंट के टुकडे को हमारी ओर फेंक कर मारा जो मेरे नाक में लगा है जिससे चोंट आयी है खून निकला है मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार सुनकर मुझे अत्यन्त बुरा लगा है घटना को करन एवं अन्य लोग देखे सुने है रिपोर्ट करता हुं कार्यवाही की जावे रिपोर्ट धारा
115(2)-BNS, 296-BNS के तहत् पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...