Tuesday, July 8, 2025
spot_img
spot_img

बसना – आर्थो कैंप 07 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में …..

विशाखापटनम के प्रख्यात अस्पतालों में 10 वर्ष से अधिक के अनुभवी व प्रख्यात विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल (फ्रैक्चर,हड्डी,जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन) अब प्रतिदिन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 07 मई 2023 को आर्थो कैंप का आयोजन रखा गया है जिसमे कुल्हा प्रत्यारोपण मात्र 1,49,999रूपए में व घुटना प्रत्यारोपण मात्र 99,999 रूपए में एवं गोल्ड घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1,49,999 रूपए में विशाखापटनम के प्रख्यात विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल द्वारा अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जायेगा |

स्पाइन व आर्थोस्कोपीक सर्जरी आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने एवं  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

आर्थो कैंप 2023 को एक्स- रे,सुगर,बी.पी.,यूरिया,क्रिएटिनिन,यूरिक एसिड टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क रहेगा |

सी.टी. स्कैन में 50% का छुट रहेगा |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 06 मई को अस्पताल में भर्ती हो जाएँ |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

प्राइवेट ac रूम,भोजन एवम संपूर्ण जांच पैकेज के अंदर सम्मिलित है

संपर्क –

7773086100

8461811000

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...