Wednesday, July 23, 2025
महासमुंदमहासमुंद टाउन हॉल रोड पर युवक ने चाकू लहराकर मचाया आतंक, पुलिस...

महासमुंद टाउन हॉल रोड पर युवक ने चाकू लहराकर मचाया आतंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

महासमुंद टाउन हॉल रोड पर युवक ने चाकू लहराकर मचाया आतंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद, 21 जुलाई 2025 – शहर के व्यस्ततम टाउन हॉल रोड पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने धारदार चाकू लहराते हुए आम नागरिकों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना महासमुंद पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक क्रमांक 330 भागवत साहू व उनकी टीम आरक्षक 112 मो. रिजवान खान और आरक्षक 826 योगेश्वर ध्रुव के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक टाउन हॉल के सामने रोड पर चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां नईम अली उर्फ नानु (उम्र 22 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 06, नयापारा, महासमुंद को दाहिने हाथ में एक बड़ा चाकू लहराते हुए “मार दूंगा” कहकर आमजन को आतंकित करते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे तत्काल हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ। कुल लंबाई: 14.6 इंच,फल की लंबाई: 10 इंच,फल की चौड़ाई: 2.2 इंच ,मुठ की लंबाई: 4.6 इंच बरामदशुदा चाकू के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु आरोपी को नोटिस दिया गया, परंतु वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

कार्रवाई: आरोपी के विरुद्ध थाना महासमुंद में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।घटना स्थल पर मौजूद स्वतंत्र साक्षी नकुल सोनी (ग्राम बेमचा) और आलेश साहू (वार्ड 06, नयापारा) की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया।

थाना महासमुंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर एक बड़ी अनहोनी को रोका गया है। इस घटना ने शहरवासियों को कुछ समय के लिए भयभीत कर दिया था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

अवैध संबंध रखने वाली महिला को आयोग ने सुधरने हेतु भेजा नारी निकेतन 

अवैध संबंध रखने वाली महिला को आयोग ने सुधरने हेतु भेजा नारी निकेतन छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, श्रीमती श्रीमती लक्ष्मी...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...