ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा
सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के पास, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के समीप, अब प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में महिलाओं को उच्च स्तरीय उपचार की सुविधा प्रदान कर रहा है।
यहां डॉ. दीपिका अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ (MBBS, DNB – OBS & Gynae) द्वारा असामान्य मासिक धर्म, महिला नसबंदी, वाइट डिस्चार्ज, गर्भावस्था और प्रसव, बांझपन, पेट दर्द, हार्मोन असंतुलन (PCOS), यौन संचारित रोग (STD), यूरीन इन्फेक्शन (UTI) और यौन संक्रमण जैसी समस्याओं का सटीक और सफल इलाज किया जा रहा है।
डॉ. दीपिका अग्रवाल प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक उपलब्ध रहती हैं।
प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे अनेक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।
विशेष सुविधाएं:
आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा
ओडिशा वासियों के लिए बीजू कार्ड की सुविधा
संपर्क करें:
☎️ 07725-299360, 📱 83700-08558
ओम हॉस्पिटल की अन्य शाखाएं:
📍 फॉरेस्ट कॉलोनी के सामने, रायपुर रोड, सरायपाली📍 ब्लाॅक तिराहा के सामने, बसना (84359-08122)📍 स्टेशन रोड, खेतराजपुर (संबलपुर) – 7000374946, 9307234809
ओम हॉस्पिटल – “आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता” (NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल)