📰 1. सारंगढ़ पुलिस की दबिश में अवैध महुआ शराब बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार
सारंगढ़, 11 जुलाई 2025 सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रेडा में अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक महिला आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है।

मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक की अगुवाई में पुलिस टीम ने ग्राम रेडा निवासी सुशीला सारथी पति राजकुमार सारथी (30 वर्ष) के घर पर छापा मारा। मौके पर 2 लीटर महुआ शराब हरे रंग की प्लास्टिक बोतल में बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹400 आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया। जब्त की गई शराब का पंचनामा गवाहों के समक्ष तैयार किया गया। घटना की सूचना न्यायिक मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है।

📰 2. भटगांव मार्ग पर हिट एंड रन, मशरूम बेचने जा रहे वृद्ध को बोलेरो ने मारी टक्कर
भटगांव, 10 जुलाई 2025 ग्राम डोकरीडीह निवासी बिरिच राम को एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वे साइकिल से मशरूम बेचने के लिए भटगांव जा रहे थे। घटना ग्राम जमगहन के पास श्याम लॉज के आगे सुबह 6 बजे के लगभग हुई।
बिरिच राम गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद बोलेरो वाहन, जिस पर “क्रेस्टी” लिखा था, तेज रफ्तार से आकर पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया।
पीड़ित के पुत्र ने घायल पिता को पहले बिलाईगढ़ के सरकारी अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धारा 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।
📰 3. लेन्ध्रा में रास्ते के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर चप्पल से हमला कर दी जान से मारने की धमकी
बरमकेला, 11 जुलाई 2025 ग्राम लेन्ध्रा में गली में पत्थर रखने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर शराब के नशे में चप्पल से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना तब हुई जब ट्रैक्टर मालिक अमन पटेल अपने फंसे हुए ट्रैक्टर को देखने शाम करीब 8:30 बजे मौके पर पहुंचे। पत्थर के ढेर पर सवाल उठाने पर गांव के संतोष निषाद ने पहले गाली-गलौज किया, फिर चप्पल निकालकर अमन पटेल के चेहरे और गर्दन पर मारपीट की।
गवाह कमलेश पटेल और हरिशंकर पटेल ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अमन पटेल की शिकायत पर थाना बरमकेला में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, व 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



