सरायपाली (छत्तीसगढ़) — NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल अब महिलाओं और प्रसूति संबंधी रोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध करा रहा है। यहां प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, Obs & Gynae) प्रतिदिन मरीजों को परामर्श देती हैं।
अस्पताल में पीरियड्स के दौरान दर्द, पेल्विक पेन, अनियमित ब्लीडिंग, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, वैजाइनल पेन, नवजात शिशु देखभाल, बच्चेदानी या अंडाशय की गांठ, वैजिनल डिस्चार्ज और कॉम्प्लिकेटेड प्रेगनेंसी जैसी समस्याओं का विशेषज्ञ इलाज किया जाता है।
सोनोग्राफी, एक्स-रे, सीटी स्कैन, मेडिकल एवं लैब टेस्ट की सुविधा के साथ 24×7 एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध हैं। बीजू कार्ड, आयुष्मान भारत PM-JAY और विभिन्न इंश्योरेंस योजनाओं के तहत निःशुल्क या रियायती इलाज की सुविधा दी जाती है।

डॉ. दीपिका अग्रवाल प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक उपलब्ध रहती हैं। प्रत्येक गुरुवार को मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाता है।

ओम हॉस्पिटल की शाखाएं रायपुर, जगदलपुर और बहेसर (तिल्दा) में भी संचालित हैं।
संपर्क: 07725-299360, 83700-08558।