सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 7 जनवरी को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू देंगे परामर्श सुबह 11बजे से
सरायपाली एनएबीएच एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल में दिनांक 7 जनवरी 2026, बुधवार को विशेष शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) बच्चों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं परामर्श देंगे।
डॉ. साहू द्वारा अस्थमा, निमोनिया, पीलिया, उल्टी-दस्त, मौसमी बुखार, डेंगू, मलेरिया, मिर्गी, सांस लेने में तकलीफ, दिमागी बुखार, नवजात शिशुओं की बीमारियां, दूध पिलाने में कठिनाई, अंधापन एवं बहरापन जैसी समस्याओं पर विशेष रूप से परामर्श दिया जाएगा।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार परामर्श सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेगा। मरीजों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बीज कार्ड एवं बीमा योजना के अंतर्गत निःशुल्क या रियायती इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही प्रत्येक गुरुवार निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी ओम हॉस्पिटल में उपलब्ध है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें –
📞 07725-299360, 📱 83700-08558
📍 ओम हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, सरायपाली (छ.ग.)


