Saturday, July 5, 2025
spot_img
spot_img

श्री श्याम हॉस्पिटल के उदघाटन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉक्टर एनके अग्रवाल….

बसना।बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम भंवरपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घटात्न समारोह में बीजेपी नेता एनेक अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए उद्घटान समारोह में एनके अग्रवाल ने चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अस्पताल खुल रहे है इससे ग्रामीणों को स्वास्थ सेवाएं जैसे कार्यों में लाभ मिलेगा अधिक दूरी से छुटकारा इसके अलावा बाहर में होने वाली परेशानियों से मरीज एवं उनके परिजनों को छुटकारा मिलेगा|

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...