बसना : ग्राम छोटे डाभा जोगीडबरी के पास पलसर बाइक और सायकल कि हुई टक्कर सायकल चालक का हुआ मृत्यु
मैं लक्ष्मी प्रसाद पटेल ग्राम बडे डाभा में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं दिनांक 10.04.2024 को शाम को तालाब से घर वापस आया देखा घर के बाहर बहुत भीड़ थी पुछने पर चचेरा भाई मनिष पटेल का ग्राम छोटे डाभा जोगीडबरी के पास एक्सीडेंट हो गया है तब मैं वहां जाकर देखा बहुत लोग थे चचेरा भाई मनिष पटेल एवं उसका साथी कमल पटेल वहीं पर पडे थे।
उनका सायकल क्षतिग्रस्त हो गया था एवं मोटर सायकल पलसर क्र CG 06 GZ 6951 का चालक को भी चोंट आकर वहीं गिरा था। मैं लोकेश पटेल से पुछा तो बताया कि मनिष एवं उसका साथी कमल अपने सायकल से रोज की तरह काम कर गढफुलझर से वापस घर बडे डाभा आ रहे थे सायकल को मनिष चला रहा था पिछे कमल पटेल बैठा था जैसे ही शाम करीब 07.00 बजे जोगीडबरी के पास ग्राम छोटे डाभा पहुंचे थे।
मोटर सायकल पलसर क्र CG 06 GZ 6951 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पुर्वक चलाकर मनिष के सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मनिष एवं कमल पटेल को चोंटे आयी। उसके बाद हम लोग भाई मनिष पटेल एवं उसके दोस्त कमल पटेल को ईलाज कराने शासकिय अस्पताल बसना लाये डक्टर द्वारा चेक कर भाई मनिष पटेल की मृत्यु हो जाना बताया
मोटर सायकल पलसर क्र CG 06 GZ 6951 का चालक का नाम पुछने पर अपना नाम अनिश धृतलहरे निवासी वार्ड नं 05 मंजनीमाटी बसना का होना बताया । रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



