राजेन्द्र रूगंटा पिता रामचंद्र रूगंटा उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 किसान राईस मिल के पास बस स्टैण्ड महलपारा सरायपाली थाना सरायपाली में रहता हूं कक्षा 07 वीं तक पढा हूं। बस स्टैण्ड सरायपाली के पास स्वंय का किराना दुकान है। जिसमें लगभग 15 से 20 लाख का सामान भरा हुआ है। दिनांक 15/04/2024 के रात्रि को घर परिवार के सभी सदस्य रात्रि खाना खाकर अपने अपने कमरे में घर के सभी खिड़की दरवाजा बंद कर लगभग 00:30 बजे सो गये। प्रात: 04 बजे पत्नी शिवानी ने बाथरूम जाने के लिये उठी तो बाथरूम के पास कमरा में रखे गोदरेज आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था तथा कमरा में कपड़े अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था। मेरी पत्नी ने तुरन्त आकर मुझे घटना की जानकारी दिये मैं कमरा से बाहर आकर देखा घर के मुख्य दरवाजा चेनल गेट खुला हुआ था जिसमें सोने से पहले मैं ताला लगाया गया था।
जिसकी चाबी हाल में रखे तख्त पर रखा था। फिर में अपने पिताजी के कमरा में गया देखा तो कमरा में रखे लोहे की गोदरेज आलमारी नहीं थी। मैंने अपने पिताजी व घर परिवार के सभी सदस्यो को जगाया घर से चोरी गये सामानो को आसपास पता तलाश किया। प्रात: उजाला होने से घर से लगे खेत खलियान में पता किये, घर के उत्तर दिशा में लगभग 200 मीटर दूरी पर घर के लोहे की गोदरेज आलमारी पड़ा हुआ मिला। जिसमें रखे एक आलमारी से (1)सोने का कंठी माला 6 नग 5 तौला, (2) सोने का चुड़ी 4 नग 7 तौला, (3) सोने का चेन 2 नग 5 तौला, (4) गले का सोने का सेटकाना का 4 तौला, (5) सोने का पैडल 2 नग 2 तौला, (6) सोने का अंगुठी 12 नग 4 तौला, (7) सोने के कान का बाली 8 नग 5 तौला पुरानी इस्तेमाली कुल वजन 32 तौला व चांदी का गिलास 6 नग, चांदी का कटोरी 4 नग, चांदी का पायल 10 नग, चांदी का सिक्का 30-35 नग चांदी का पुरानी इस्तेमाली कुल वजन करीब 02 किलोग्राम तथा 4,00,000 रूपये लगभग नगदी रकम व दूसरी आलमारी से (1) सोने के 2 नग कान की बाली पुरानी

इस्तेमाली वजनी करीब आधा तौला , (2) एक किलो चांदी पायल एवं पायजेब पुरानी इस्तेमाली वजन करीब 1 किलोग्राम, (3) 4 नग चांदी का पूजा गिलास वजन लगभग 10 तौला एवं नगदी रकम लगभग 8000 रूपये। कुल 32 तौला सोना कीमती करीब 16,0000 रूपये व चांदी के जेवरात पुराना इस्तेमाली 03 किलो 100 ग्राम 1,80,000 रूपये व नगदी रकम 408000 रूपये जूमला कीमती 21,88,000 रूपये को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ले गया है। चोरी गई सोने, चांदी के जेवरात को देखकर मैं पहचान लूंगा। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करे। हस्ताक्षर अस्पष्ट राजेन्द्र रूगंटा प्रार्थी राजेन्द्र रूंगटा महलपारा वार्ड क्र. 03 सरायपाली मो.नं. 97536*****, कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




