बागबाहरा : ग्राम हरनादादर में गली गलोच कर मार पीट पर थाना में मामला दर्ज
मै मनीष साहू ग्राम निमोरा थाना राखी जिला रायपुर छ0ग0 का रहने वाला हूं। च्वाईस सेंटर चलाता हूं मेरा दोस्त राहूल पटेल ग्राम खिलोरा की शादी थी जिसमें दिनांक 26/04/2024 को ग्राम खिलोरा से अपने साथी दिवाकर वर्मा ,दिनानाथ निषाद , ओंकार साहू एवं हितेश कुर्रे एवं अन्य करीबन 50 – 60 लोग ग्राम हरनादादर के कार्तिक पटेल के घर बारात आये थे। ग्राम हरनादादर में बारात परघौनी हो रहा था
उस समय रात के करीबन 08:15 बजे थे जिसमें बाराती में आये अपने साथ लाये बैंड पार्टी में नाच गा रहे थे नाच गान के दौरान हमारे बैंड पार्टी में ग्राम हरनादादर के राहूल एवं योगेश अपने दो अन्य साथियो के साथ घुसकर नाचने लगा और धक्का मुक्की करने लगा तब उन लोगो को हमारे बैंड पार्टी में नाचने से मना करने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर
जान से मारने की धमकी देकर मुझे एवं मेरा दोस्त दिवाकर वर्मा ,दिनानाथ निषाद को हाथ थप्पड एवं धारदार पंच से एवं पहने कड़ा से मारपीट किया ,मारपीट करने से मेरे सिर में एवं दिनानाथ निषाद के सिर में एवं दिवाकर वर्मा के नाक में चोंट लगा है ।

घटना को रविशंकर पटेल ,कार्तिकराम पटेल ,विष्णु पटेल एवं बारात में आये सभी लोग देखे सुने और बीच बचाव किये है। मैं गेजुऐट तक पढाई किया हूं रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया रिपोर्ट पढकर देखा रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
