महासमुंद सुभाष नगर नीम चौक के पास हुई गाली गलौज और लोहे के धारदार हथियार से मार पीट पर थाना में मामला दर्ज
मैं रविन्द्र महानंद वार्ड नं0 22 गुरू घासीदास वार्ड महासमुंद का निवासी हूं कक्षा 12 वीं तक पढा हू रायपुर रोड महासमुंद में स्वयं का कार केयर वर्कशाप(गैरेज) है कि दिनांक 02.04.2024 को मैं रात्रि करीब 10 बजे नीम चौक सुभाष नगर में अपने दोस्त रोहित के साथ खड़ा होकर घरेलू बातें कर रहे थे
रात्रि करीब 10.30 बजे धनीराम उर्फ बंटी सोनवानी पुरानी झगड़े की बातों को लेकर रोहित सिक्का को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने लगा तब रोहित, धनीराम को गोली देने से मना किया तो धनीराम बोला कि ज्यादा होशियार बनता है कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा,
रोहित को मारता देखकर मैं तथा मेरे मोहल्ले के रिंकु महानंद तथा समीर बघेल आकर झगड़ा को छुड़वाये है उसी समय धनीराम उर्फ बंटी अपने पास रखे लोहे के धारदार हथियार से रोहित को बांये जांघ में मारा जिससे रोहित के बांये जांघ से खून निकलने लगा उसी समय धनीराम जाते जाते बोला कि आज तू बच गया नही तो जान से खत्म कर देता।

मैं धनीराम उर्फ बंटी के इस व्यवहार से बहुत डरा एवं सहमा हुआ हूं रोहित को डायल 112 बुलवाकर प्राथमिक ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये है वहां से डाक्टर के द्वारा रिफर करने रायपुर ईलाज के लिए लेकर गये है। रोहित के ईलाज में व्यस्त होने से आज रिपोर्ट लिखा रहा हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है कार्यवाही चाहता हूं।
