महासमुंद / पंजाब ढाबा में काम करने वाले की शव मोंगरापाली सम्हर रोड मुर्गी फार्म के पास मिला!
थाना मे दर्ज एफ आई आर के अनुसार मृतक महेश यादव पिता शिवराम यादव उम्र 31 वर्ष साकिन बसुलाडबरी थाना बागबाहरा का शव परीक्षण कराया गया था पी एम रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा मृतक के मृत्यु का कारण दुर्घटना से होना जाहिर किया गया है संपूर्ण जांच में अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द किया गया है मर्ग इंटीमेशन नकल जैल है- अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना पंजी (धारा 174 द.प्र.सं.) थाना तेन्दूकोना
जिला महासमुंद (छ.ग.) मर्ग क्रमांक 44/23 मृत्यु का कारण अज्ञात मृतक का नाम व पता महेश यादव पिता शिवराम यादव उम्र 31 वर्ष साकिन बसुलाडबरी थाना बागबाहरा दिनांक समय घटना 23/09/23 के 01/00 बजे रात्रि करीब घटनास्थल ग्राम मोंगरापाली सम्हर रोड मुर्गी फार्म के पास दिनांक सयम सूचना 23/09/23 के 07/00 बजे सूचनाकर्ता का नाम शिवराम यादव S/O उदेराम यादव उम्र 55 वर्ष सा0 बसुलाडबरी विवरण- रिपोर्टकर्ता हमराह भतीजा रामचरण यादव के थाना

हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र महेश यादव ग्राम तेन्दूकोना के शेरे पंजाब ढाबा में काम करता था जो दिनांक 23/09/23 के करीब 01 बजे पैदल अपने गांव बसुलाडबरी जा रहा था कि ग्राम मोंगरापाली सम्हर रोड मुर्गी फार्म के पास मृत मिला जिसके शरीर को देखने पर सीर पीछे(चेथी) चोट के निशान दिख रहा है काफी खुन निकला है जिसके कारण मृत्यु हुई है कि रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जांच में लिया गया!
