महासमुंद / पडोसी ने रख दिया लाखो के जेवरात को गिरवी पुलिस ने पती पत्नी के खिलाप मामला किया दर्ज आंवराडबरी की घटना
ग्राम आंवराडबरी पूजा के अनुसार मजदुरी का काम करती हुं। कि एक माह पुर्व दिनांक 24.03.24 को मै अपने पुरे परिवार के साथ काम से गांव से बाहर चले जाने के कारण अपने सोने चांदी के आभूषण, सोने का हार, सोने का झुमका चांदी का करधन, चांदी का पायल, चांदी के चैन को 13087012 कुल
पने पडोसी जमुना बाई व उसके पति अंजोर दास को विश्वास
के भरोसे में संभालकर रखने दी थी कि वापस आने के पश्चात मेरे द्वारा उक्त आभूषण को जमुना बाई से मांग करने पर जमुना बाई व उसके पति द्वारा मेरे आभूषण को गिरवी रखना बता रहे है तथा बेईमानी पुर्वक मेरे आभूषणों को अपने पास रख कर मुझे नही दे रहे है कृपया कार्यवाही करने की कृपा हो पुलिस ने आरोपियों के खिलाप एफ आई आर दर्ज लिया है!
