रायपुर धरसीवां : शास0 पूर्व मा0 शाला कुंरा के मतदान केन्द्रो मे लगे सीसीटीवी केमरा कि चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
मैं गजपाल सिंह वर्मा ग्राम भैसमुडा मे रहता हूं। शास0 पूर्व मा0 शाला कुंरा मे प्रभारी प्रधान पाठक के पद पर 2019 से कार्यरत हूं कि लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शास0 पूर्व मा0 शाला भवन कुंरा मे 03 मतदान केन्द्र क्रमश: 123, 124, 125 बनाया गया है। जिसमे से दो मतदान केन्द्रो मे चुनाव आयोग के निर्देश पर सीसीटीवी केमरा लगाया जाना था।
जिस पर मतदान केन्द्र क्रमांक 123 एवं 124 मे दिनांक 03.05.2024 को सीसीटीवी केमरा लगाने भास्कर वर्मा आया था और दोनो मतदान केन्द्रो मे HI- FOCUS कंपनी का दो नग सीसीटीवी केमरा लगाकर चालू करके गया था। मै कक्ष का ताला बंद कर शाम करीबन 07.00 बजे घर चला गया था। दिनांक 04.05.2024 को प्रात: 07.00 बजे मतदान केन्द्र को आकर चेक किया तो मतदान केन्द्र क्रमांक 124 मे लगे सीसीटीवी केमरा सही था
परन्तु मतदान केन्द्र क्रमांक 123 मे लगे दोनो सीसीटीवी केमरा नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि मे कक्ष क्रमांक 123 शास0 पूर्व मा0 शाला कुंरा के रोशन दान से कक्ष मे प्रवेश कर लगे 03 मेगापीक्सल सीसीटीवी केमरा कीमती करीबन 5000/-रूपये को चोरी कर ले गया है। उक्त चोरी गये केमरा का बिल मेरे पास नही है,

पृथक से लाकर पेश करूंगा। घटना के संबंध मे मतदान सेक्टर अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को बताया हूं। बाद निर्देश पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करा रहा हूं। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार ही लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
