बलौदा बाजार भाटापारा ग्रामीण : महामाया मंदिर के सामने मेन रोड गुर्रा के पास दो मोटर साइकिल मे हुई टक्कर
मै विरेन्द्र माण्डले ग्राम खम्हरीया में रहता हुं रोजी मजदुरी का काम करता हुं कि दिनांक 09.05.24 को मै ग्राम खम्हरिया से अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DY 7592 से भाई पवन सोनवानी को पीछे बैठाकर ग्राम गुर्रा शादी कार्यक्रम में जा रहा था
कि रात्रि करीबन 07.00 बजे ग्राम खैरी महामाया मंदिर के सामने मेन रोड गुर्रा के पास पहुचा था कि सामने गुर्रा कि ओर से आ रहे मो.सा. क्रं. CG 22 M 0987 का चालक तेज व लापरवाही से अपनी मो.सा. को चलाते हुए मेरे मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मेरे सिर हाथ,नाक,चेहरा में चोट आयी
और पवन सोनवानी को भी चोट आयी कि घटना के बारे मे मेरे पिता जी राजेन्दर माण्डले, भाई नरेन्द्र माण्डले को मालुम होने पर मुझे उपचार के लिए तत्काल रायपुर ले गये थे जहा दवाई पट्टी करा कर वापस आया हुं रिपोर्ट करता हुं कार्यवाही किया जाये। थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
