महासमुंद / सरकारी कार्य मे बाधा टोंगोपानी मे सरकारी टीम के साथ गया आरोपी , कर दिया हाथा पाई पुलिस ने अधिकारी के शिकायत पर विभिन्न धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है!
महासमुंद जिले अंतर्गत दिनांक 22-05-2024 को आबकारी उप निरीक्षक विकास बढेन्द्र आबकारी वृत्त बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा एक लिखित आवेदन स्वयं के शासकीय कार्य हेतु ग्राम टोंगोपानी संजय ठाकुर के घर आबकारी कार्यवाही रेड करते समय संजय ठाकुर द्वारा आकर शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर कार्य करने से भयोपरत कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई किया गया है प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर धारा 294, 506 B, 332, 353, 186 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर आवेदन नकल जैल है प्रति थाना प्रभारी कोमाखान जिला महासमुंद छ0ग0 विषय -संजय ठाकुर ग्राम टोंगोपानी के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने बाबत ।
महोदय, विषयांतर्गत लेख है कि मै आबकारी उप निरीक्षक विकास बेन्द्र आबकारी वृत्त बागबाहरा जिला महासमुंद में पदस्थ हूं कि आज दिनांक 22.05.2024 को हमराह स्टाफ मुकेश कुमार वर्मा आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत्त महासमुंद शहर जिला महासमुंद छ0ग0, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, महिला नगर सैनिक देवकी ठाकुर के साथ शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02 7157 से अवैध शराब धारण की सूचना के आधार पर ग्राम टोंगोपानी की ओर रवाना हुए थे ग्राम टोंगोपानी पहुंचकर हिरेश ठाकुर के घर तलाशी हेतु पहुंचे, घर की तलाशी ली गई। हिरेश ठाकुर के घर तलाशी पश्चात किसी भी प्रकार का मादक द्रव्य सामाग्री बरामद नही हुआ। उसके घर से लगे हुए संजय ठाकुर पिता गैंदलाल ठाकुर के घर में भी अवैध शराब धारण की सूचना प्राप्त हुई थी परन्तु उनका घर बंद होने की स्थिति मे हिरेश ठाकुर से संजय ठाकुर के विषय मे पूछताछ की गई ।

हिरेश ठाकुर ने बताया गया कि संजय ठाकुर खेत गया हुआ है मैं फोन करके आबकारी वाले साहब लोग आये है करके बता देता हूं बोलकर हम लोग के समक्ष स्पीकर में रखकर बातचीत की गई जिसमे संजय ठाकुर द्वारा मां बहन की गांलियां देते हुए रूको मैं घर आकर उन लोग को बताता हूं देखता हूं की धमकी देकर फोन रख दिया गया। कुछ समय पश्चात संजय ठाकुर आया और मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा जो मुझे और मेरे साथ वालो को बुरी लग रही थी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे कालर को पकड़ कर हाथापाई करने लगा, हाथापाई के दौरान मुझे हाथ में एवं गले में खरोंच चोंट आई तथा बांये हाथ के कलाई के नीचे से और गले के नीचे सीने के पास से खून निकला है वर्दी के बटन, बांये साईड के दो स्टार वाला फ्लैप को पकड़कर खींचकर तोड़ दिया ।

हाथापाई के दौरान बीच बचाव हेतु मेरे हमराह स्टाफ मुकेश कुमार वर्मा आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत्त महासमुंद शहर जिला महासमुंद छ0ग0, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी देखे सूने बीच बचाव किया गया तथा संजय ठाकुर बीच बचाव करने वालो के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गया था जिसके कारण शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न हुआ है। उक्त घटना को हिरेश ठाकुर, सुरेश पटेल ग्राम टोंगोपानी तथा दिनेश्वर ध्रुव ग्राम लभरा खुर्द द्वारा देखे सूने है । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि संजय ठाकुर ग्राम टोंगोपानी के विरूध्द एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें। हस्ताक्षर अस्पष्ट प्रार्थी विकास बढेन्द्र आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत्त बागबाहरा जिला महासमुंद मो0