महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र सिरको मे भी जाड़ा मुड़ा जैसे रकबा बढाकार धान खरीदी की जानकारी मिल रहा है छत्तीसगढ़ के एक तबला टीवी न्यूज़ वेबसाईट मे इस मामले का खुलासा किया गया था तबला टीवी न्यूज़ ने पिथौरा ब्लाक के सिरको धान खरीदी केन्द्र मे 2022/ 23 / और 2024 मे भी रकबा बढाकर नियम विरुद्ध धान खरीदी का मामला सामने आया है हालांकि इस खुलासा होने के संबंध मे एक लिखित शिकायत आसंका के आधार पर जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक को दिया गया और निष्पक्ष जाँच करने की मांग की गई है वही इस संबंध मे सांकरा ब्राच मैनेजर ने कहा की 2023 मे सिरको मे ऐसा हुवा था अब वहां के धान खरीदी प्रभारी बदल चुके है वही 2024 मे ऐसे करप्सन होने से इनकार कर दिया कहा की जो भी है नियमानुसार हुवा है कोई गलत काम नहीं हुवा है!