पिथौरा / अतिक्रमण को हटाने किया गया चिन्हांकित खबर लगने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत पथरला के तिलकपुर मे शमशान भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर अब वहां पाट कर समशान भूमि को सुरक्षित किया जाएगा महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पथरला के आश्रीत ग्राम तिलक पुर मे मे दाह संस्कार रोड किनारे ही किया जा रहा है
चुकी समशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा था वहां डबल फ़सल लिया जा राह है शिकायत कर्ता ने बकायद इसकी शिकायत राजस्व विभाग से की है लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं किया जा राह था शिकायत के बाद अवैध कब्जा की केश कमिश्नर तक चला शिकायत कर्ता के अनुशार कमिश्नर से से उचित कार्यवाही के लिए पत्र भी जारी हुवा है हालांकि मामले पर कोई उचित कार्यवाही नहीं किया जा रहा था वही कुछ डिनो पहले ही इस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशन करने के बाद प्रशाशन ने संज्ञान लेते हुए अब शमशान भूमि पर पटवारी को भेज पंचनामा तैयार किया साथ ही कब्जे वाली जगह को चिन्ह लगाकर पाटने के लिए तैयारियां किया जा रहा है
