महासमुंद पिथौरा/ कोर्ट के आदेश का उड़ रहा जगदीशपुर मे दिखाकरधज्जिया आम लोगो की क्या ही सुनते होंगे ये लोग,कब मिलेगा गरीबो को इंसाफ क्या जबरन और धौंस ………
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर मे अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया स्थगन आदेश, लेकिन रुक नहीं रहा निर्माण कार्य शिकायत कर्ता ने बताया की लोगो के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे न्यायालय के आदेशों को भी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रूबीन नॉक्स द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिथौरा को आवेदन के माध्यम से जानकारी एवं शिकायत किया गया है जिसमें कहा गया है की जगदीशपुर स्थित खसरा क्रमांक 424 का भाग में लगभग
70 वर्षो से हमारे कब्जे में है।हमारे द्वारा निर्विवाद रूप से दाखिल एवं काबिज चले आ रहा है। विगत वर्षो से सोफिया नंद द्वारा उक्त भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। अवैध रूप से मकान बना रहा हैं। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा द्वारा 11.03.24 को स्थगन आदेश जारी कर दिया। लेकिन अनुविभागीय अधिकारी के आदेश का मानो मजाक हो। और उसके बाद अवैध निर्माण लगातार चल रहा है मकान बनया जा रहा है लेकिन वहां रोकने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है,आखिर कार एक दिन मकान पूरा बना लिया जाएगा फिर ज़ब
अधिकारी अतिक्रमण तोड़ने आते है बोलेंगे की कौन हटाएगा कब्जा अवैध कब्जे वाले अपने अतिक्रमण को हटाने कभी जेसीबी के सामने तो कभी अपने आप को आग लगाने कर बचाने की कोसिस करते है ऐसे कई केश है लेकिन राजस्व विभाग सायद मामले को बड़े होने का इंतजार करते रहते है लेकिन शिकायत कर्ता को उम्मीद है की अवैध अतिक्रमण पर अधिकारी जल्द ही बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ेंगे!
कहा तक है इसकी पहुँच