दुरुगपाली बंशीधर साव के बेटे खोवेश साव के विवाह कार्यक्रम में डॉक्टर एन के अग्रवाल शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की इस अवसर पर सुरेश प्रधान,मुरली साव कौशिक साव,महेंद्र साव,नंदकुमार,कमलेश,वर वधु सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे |
