Saturday, July 12, 2025
महासमुंदसरायपाली / स्कार्पियो मे आये 3 आरोपी डीजल चोर माफियायों का ख़ौप...

सरायपाली / स्कार्पियो मे आये 3 आरोपी डीजल चोर माफियायों का ख़ौप डर धमका कर किया जा रहा है डीजल की लूट थाना मे एफआईआर दर्ज!

सरायपाली / स्कार्पियो मे आये 3 आरोपी डीजल चोर माफियायों का ख़ौप डर धमका कर किया जा रहा है डीजल की लूट थाना मे एफआईआर दर्ज!

सरायपाली थाना के अनुसार 10/07/2025 को आवेदक नीरज अग्रवाल पिता पवन कुमार अग्रवाली उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 10 सागर स्टेट सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06-07/07/2025 के 03 बजे से 04:00 बजे के मध्य एक सफेद स्कार्पियो क्रमांक CG 11 BK 9196 के चालक एवं अन्य 02-03 व्यक्तियों के द्वारा ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 के डीजल टंकी को तोड़कर टंकी के अंदर से 300 लीटर डीजल कीमती 30,000/ रूपये को चोरी कर ले गया कि लिखित आवेदन पर से आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 303(3), 351(2), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है

 

 

मैं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हूं । मेरी ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 एवं OD 17 D 5974 दिनांक 06-07/07/2025 के दरम्यानी रात झिलमिला टाउन हाल के सामने खड़ी थी । मेरे ड्रायवर जगन्नाथ यादव एवं पंकज कुमार ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 में दोनो सोये हुये थे रात्रि करीब 03 से 04 बजे के मध्य ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 का डीजल टंकी का ताला टूटने का आवाज आने पर पंकज कुमार जाग गया तो देखा टंकी के पास 02-03 लोग खड़े थे एवं सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक CG 11 BK 9196 ट्रक के पास खड़ी थी स्कार्पियो के अदंर में एक आदमी बैठा हुआ था ।

पंकज जब ट्रक से उतरने का प्रयास किया तो स्कार्पियो के अंदर बैठा आदमी एक लोहे का राड लेकर पंकज के पास गया और चुपचाप बैठे रह नही तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर बोलकर धमकाने लगा 02-03 आदमी ट्रक के डीजल टंकी में पाईप लगाकर डीजल चोरी करने लगे और मेरी ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 से 300 लीटर डीजल कीमती 30,000/ रूपये को चोरी कर ले गये । मेरा ड्रायवर पंकज कुमार को जो व्यक्ति लोहे का राड लेकर धमका रहा था उसे वह देखकर पहचान जायेगा । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे मामले मे सरायपाली थाना ने एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्र. CG 11 BK 9196 का चालक एवं अन्य 02-03 व्यक्ति
3(5)-BNS, 303(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद में पत्नी की हत्या का फैसला:मां के घर जाने से नाराज पति ने चाकू से किया वार, आरोपी को उम्रकैद की सजा

महासमुंद में पत्नी की हत्या का फैसला:मां के घर जाने से नाराज पति ने चाकू से किया वार, आरोपी को उम्रकैद की सजा छत्तीसगढ़ के...

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...