Monday, July 14, 2025
Uncategorizedरायगढ़ raigarhबसना – डॉक्टर से इतने ज्यादा प्रभावित हुए की उन्होंने अपने पुत्र...

बसना – डॉक्टर से इतने ज्यादा प्रभावित हुए की उन्होंने अपने पुत्र का नाम डॉक्टर के नाम पर रखा , बच्चे को दिया जीवनभर का इलाज निःशुल्क का तोहफा ….

बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना गरीबो और जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन हाल ही में एक अलग मामला सामने आया है दरसल बसना ब्लॉक अंतर्गत परसकोल निवासी सुदामा साहू,गीता साहू गर्भवती महिला अग्रवाल नर्सिगहोम बसना में एडमिट थे तभी डॉ अमित अग्रवाल तथा डॉक्टर भारती अग्रवाल से इतना प्रभावित हुए की जन्म से पहले ही अपने बच्चे का नामकरण पुत्री हुई तो भारती अग्रवाल और पुत्र हुआ तो अमित अग्रवाल के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया

परसकोल निवासी सुदाम साहू पत्नी गीता साहू 19 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना डिलीवरी के लिए आए और उसी दिन आपरेशन द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जिसके बाद डॉक्टर से प्रभावित और खुश होकर माता पिता ने अपने पुत्र का नाम अमित साहू रखा बच्चे के जन्म के पहले ही उन्होंने निर्णय ले लिया था| ज्ञात हो की डॉक्टर अमित अग्रवाल महासमुंद जिले के सर्वप्रथम शिशु रोग विशेषज्ञ है जिसके द्वारा जिले में शिशु रोग विभाग की नीव 10 वर्ष पहले रखी गयी थी |

प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने सुदाम साहू पत्नी गीता  साहू के पुत्र अमित साहू को जीवन भर निशुल्क इलाज का तोहफा दिया अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में बच्चे के माता पिता ने अग्रवाल होम के संचालक एवं डॉ अमित अग्रवाल को धन्यवाद कहा ,

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई

छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई विधानसभा अध्यक्ष डॉ...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...