सरायपाली / छात्र संघ गठन समारोह का आयोजन, विद्यार्थियों ने ली जिम्मेदारी निभाने की शपथ
सरायपाली ग्रामीण
फुलझर सेवा समिति सरायपाली द्वारा संचालित एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जयदेव सतपथी द्वारा स्थापित कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं अनुशासि
.
त शैक्षणिक वातावरण के लिए छात्र संघ का गठन किया गया। यह गठन प्रावीण्य सूची के आधार पर किया गया, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को विशेष दायित्व सौंपे गए।

त शैक्षणिक वातावरण के लिए छात्र संघ का गठन किया गया। यह गठन प्रावीण्य सूची के आधार पर किया गया, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को विशेष दायित्व सौंपे गए।
छात्र संघ गठन समारोह विद्यालय के प्राचार्य श्री साखीराम पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना व छात्र संघ प्रभारी सोमेश्वर प्रसाद नायक, अनुशासन एवं परीक्षा संचालन प्रभारी सुशील सतपथी सहित शिक्षकगण चेतन कुमार पटेल, जन्मजय पटेल, गुण सागर पटेल एवं रितेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समारोह में नवगठित छात्र संघ के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.आर. पटेल, शिक्षिका श्रीमती पुष्पा नायक एवं नीलांबर पटेल द्वारा अनुशासन, उत्तरदायित्व और सेवा भावना की शपथ दिलाई गई।
छात्र संघ पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
शालानायक: निक्की साहू
उपशालानायक: तेजकुमारी नायक
छात्रा प्रतिनिधि: वर्षा पटेल
क्रीड़ा प्रभारी: पुष्पांजलि निर्मलकर, जयंत चौहान
सांस्कृतिक प्रभारी: लिसा निषाद, भावेश बैरागी, देविका दास
स्वच्छता प्रभारी: नीतू बरिहा, किरण बरिहा
अन्य प्रतिनिधि: बेबी प्रधान, लीजा पटेल, उषा पटेल, खुशी साव
कक्षा प्रतिनिधि:
12वीं कला: कुमारी ज्योति सिदार, निखिल सेठ
12वीं विज्ञान: कुमारी मोनिका विशाल, धीरज डंडसेना
11वीं कला: मनीषा विशाल, टेकचंद निषाद
11वीं विज्ञान: लक्ष्मी प्रिया डंडसेना, अमितेश प्रधान
10वीं: ज्योति प्रधान, निकेतन साहू
9वीं: नंदिनी साव, युवराज पटेल
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को नेतृत्व की भावना, उत्तरदायित्व निर्वहन एवं सामूहिक कार्य संस्कृति का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।



