राजसात वाहनों की नीलामी से ₹19,84,700 राजस्व की प्राप्ति
● जिले के विभिन्न थाना चौकी में लदावा वाहनों, आबकारी एवं पशु क्रूरता अधिनियम के मामलों में राजस्त 275 वाहनों की रक्षित केंद्र में की गई नीलामी
● कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा की गई नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया
● नीलामी में कुल 380 लोगों ने बोली लगाई
● सबसे अधिक ₹1,90,000 एवं दूसरे नंबर पर ₹1,55,000 तक की लगी बोली
● समस्त बोली लगाने वालों को 07 दिवस में जमा करना होगा रकम
● आने वाले दिनों में थाना भाटापारा ग्रामीण में कुल 258 लदावा वाहनों की भी की जाएगी नीलामी
#dial112 #balodabazardistrict #Dprchhattisgarh #chhattisgarhpolice #cgpolice



