Thursday, July 17, 2025
महासमुंदमहासमुंद/जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

महासमुंद/जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

महासमुंद/जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

महासमुंद कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन सचिव, जिला खनिज संस्थान न्यास श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सचिव एवं सदस्यगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं व निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 तक पूर्ण कार्य, प्रगतिरत एवं अप्रारम्भ कार्य की देनदारी पर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनिज न्यास की निधि के अंतर्गत स्वीकृत पूर्व के कार्यां का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णतः प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने सभी क्रियान्वयन एजेंसियों को हर माह की 05 तारीख तक मासिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों के लिए राशि की मांग करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पशुपालन, कृषि, विद्युत, उद्यानिकी, सिंचाई, जनपद तथा अधोसंरचना विकास के कार्यां की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना/ विवाह का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर दी जहरीली दवा, FIR दर्ज

बसना/ विवाह का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर दी जहरीली दवा, FIR दर्ज महासमुंद/बसना, 15 जुलाई 2025 बसना थाना क्षेत्र में एक महिला...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...