बलौदा बाजार / शेयर बाजार में दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी: महिला आरोपी श्वेता अवसरिया गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के बहुचर्चित प्रकरण में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला श्वेता अवसरिया (उम्र 37 वर्ष), निवासी न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से दो बैंक पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, जमीन और सोने-चांदी के जेवरात की खरीदी-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।
शेयर बाजार में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आरोपी महिला द्वारा लाखों-करोड़ों की ठगी की गई थी। पुलिस ने एक दिन पहले ही श्वेता के पति से चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, लेन-देन का रजिस्टर, अन्य दस्तावेजों के साथ ₹9.71 लाख नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए थे।
अब तक की जांच में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू भी शामिल है। मामले में कुल चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगा गया है, तो वह तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर संपर्क करें।