Wednesday, July 16, 2025
बलौदा बाजारभाटापारा में साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: म्युल खाता धारकों पर...

भाटापारा में साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: म्युल खाता धारकों पर शिकंजा, 7 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा में साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: म्युल खाता धारकों पर शिकंजा, 7 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने म्युल खाताधारकों की पहचान कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। इस कार्रवाई में सात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार, ये आरोपी अपने बैंक खातों का उपयोग साइबर ठगी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त राशि को हेराफेरी करने में कर रहे थे। अब तक की जांच में आरोपियों के खातों से कुल ₹3,20,948 के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। पुलिस ने सभी खातों की तस्दीक कर साइबर अपराध में संलिप्तता की पुष्टि की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. रोहित शोभवानी (उम्र 24 वर्ष), निवासी बजरंग वार्ड, भाटापारा शहर।

2. सूरज दास मानिकपुरी (उम्र 25 वर्ष), निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड, भाटापारा शहर।

3. वसीम खान (उम्र 39 वर्ष), निवासी सेंट मेरी कॉलोनी, एलबीएस वार्ड, भाटापारा ग्रामीण।

4. लेखराम विश्वकर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भाटापारा शहर।

5. मोहम्मद अजीत (उम्र 32 वर्ष), निवासी नयापारा वार्ड, कृष्णा नगर, भाटापारा शहर।

6. मनीष राय (उम्र 25 वर्ष), निवासी पंचशील नगर, गुरुनानक वार्ड, भाटापारा शहर।

7. दयाशंकर रजक (उम्र 32 वर्ष), निवासी बजरंग वार्ड, भाटापारा शहर।

 

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संबंधित व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है।

भाटापारा पुलिस एवं साइबर सेल की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि साइबर ठगी जैसे गंभीर अपराधों पर पुलिस की पैनी नजर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

#dial112 #chhattisgarhpolice #Dprchhattisgarh #balodabazardistrict #cgpolice #cyberdost

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

पटवारी धर्मेन्द्र मन्नाडे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर को ज्ञापन : अशवंत तुषार साहू 

पटवारी धर्मेन्द्र मन्नाडे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर को ज्ञापन : अशवंत तुषार साहू महासमुंद भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...