Monday, July 14, 2025
Uncategorizedरायगढ़ raigarhकई अस्पतालों में इलाज के बाद भी नहीं मिला आराम, लेकिन बसना...

कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी नहीं मिला आराम, लेकिन बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में जटिल ऑपरेशन के बाद ही मिला आराम ।

भटगांव सरसींवा (मुड़पहार) के रहने वाली रत्ना रत्नाकर ने बताया कि लगभग एक साल से पेट के समस्या को लेकर पीड़ित थी भटगांव सरसींवा से रायपुर,रायगढ़,बिलासपुर के कई बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया लेकिन कहीं भी बेहतर इलाज नही हो पाया इलाज को लेकर कई बड़े अस्पतालों में भारी भरकम खर्च के बाद भी जब अच्छी इलाज और बेहतर स्वास्थ नही मिल पाया तो हताश होकर अपने घर आ गई तभी गांव के लोगो ने महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में एक बार दिखाने और इलाज लेने को कहा गया और उसके बाद सरसींवा (मुड़पहार) से बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम में भर्ती हुई मरीज ने बताया की अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के डॉ जेपी बर्मन द्वारा ऑपरेशन की सलाह दिया गया 15 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती किया गया सभी जरूरी जांच के बाद 17 अप्रैल को मरीज का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन बहुत ही जटिल था और महासमुंद जिले का पहला ऑपरेशन था जो की चुनौती पूर्ण था लेकिन डॉक्टर जे पी बर्मन द्वारा किया गया यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा महिला ने बताया कि 26 अप्रैल को इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गई है और महिला का छुट्टी भी कर दिया गया है महिला ने अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के डॉक्टर और स्टॉप की प्रशंसा की और अंचल वासियों को इस प्रकार की समस्या आने पर एक बार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना आने का संदेश दिया।

 

डॉक्टर जे पी बर्मन ने बताया की यह बहुत ही जटिल ऑपरेशन था जो की महासमुंद का पहला इस प्रकार का ऑपरेशन था रत्ना रत्नाकर कुछ भी खाती थी तो उल्टी हो जाता था और दिनों दिन वजन घट रहा था 1 वर्ष में लगभग 10 kg वजन कम हो गया था मारीज के पैंक्रियाज (अग्नाशय) में बहुत बड़ा सूजन था और अग्नाशय की एक नली में पथरी भी था जिसका जटिल ऑपरेशन किया गया यह ऑपरेशन लगभग 3 से 4 घंटे का होता है ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और दिनांक 26 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी हुआ और मरीज अपने घर पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चली गई। अस्पताल के चेयरमैन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की जटिल (पेट संबंधित) ऑपरेशन हमारी टीम लगातार करते आ रहे है ।ऐसे ऑपरेशन महानगरों में लाखों रुपए खर्च होते हैं पर हम बसना में मात्र कुछ हजार रुपयों में करते हैं। हमारे अस्पताल में रायपुर के प्रख्यातसर्जन की सुविधा उपलब्ध है किसी भी प्रकार के ऑपरेशन उचित किफायती एवम विश्वनीयता के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना हमेशा प्रतिबद्ध है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...