बसना/मानसिक रोगों के विशेषज्ञ डॉ. बी. त्रिवेदी 24 जुलाई को अग्रवाल नर्सिंग होम में देंगे परामर्श
बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, बासना में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को लेकर एक महत्वपूर्ण चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. बी. त्रिवेदी (WELLBOND हॉस्पिटल, रायपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस स्वास्थ्य शिविर में डिप्रेशन, बेचैनी, घबराहट, चिंता, याददाश्त की कमी, नींद न आना, आत्महत्या के विचार, काम में मन न लगना, मानसिक थकावट, चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं का विशेषज्ञ परामर्श और इलाज उपलब्ध रहेगा।
डॉ. त्रिवेदी शाम 6 से 7 बजे तक रोगियों की जांच एवं परामर्श देंगे।
स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना।
समय: शाम 6 बजे से 7बजे तक।
मानसिक रोगों के लक्षणों की जानकारी भी पंपलेट के माध्यम से दी गई है, जिससे आम जनता को इन लक्षणों की पहचान करने और समय रहते इलाज लेने में मदद मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 77708-68473 | 84618-11000