बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरोलॉजी कैम्प – 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे से
बसना (जिला महासमुंद)। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे से यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में मूत्र एवं पथरी की जांच, परामर्श और ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
विशेषज्ञ डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh – यूरो सर्जन) द्वारा परामर्श व उपचार प्रदान किया जाएगा।
उपलब्ध सुविधाएं:
किडनी की पथरी का सम्पूर्ण इलाज एवं सर्जरी
प्रोस्टेट का इलाज एवं सर्जरी
किडनी में सूजन एवं सिकुड़न का इलाज
पुरुषों में बांझपन व नपुंसकता का उपचार
मूत्रनली में अवरोध या संक्रमण का इलाज
किडनी, प्रोस्टेट और टेस्टिस के कैंसर का इलाज
पेशाब में रुकावट, लीक होना या खून आने का उपचार
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी सेवाएं
इमरजेंसी यूरोलॉजी सेवाएं – ट्रामा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक
जांच शुल्क: मात्र ₹700
राशन या आयुष्मान कार्ड द्वारा किडनी, मूत्र रोग, प्रोस्टेट व पथरी के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सीटी स्कैन और एक्स-रे जांच पर 50% की छूट दी जाएगी।
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2025
स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100