Thursday, July 31, 2025
हेल्थ प्लससरायपाली ओम हॉस्पिटल में प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश...

सरायपाली ओम हॉस्पिटल में प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े का शिविर 1 अगस्त 2025, शुक्रवार 

सरायपाली ओम हॉस्पिटल में प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े का शिवीर    1 अगस्त 2025, शुक्रवार

सरायपाली। शहर के ओम हॉस्पिटल में प्रदेश के प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े (MBBS, MS, MCH Neuro Surgeon, JIPMER, Ex Consultant SHNRC Vellore) 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को विशेष परामर्श देंगे। मरीज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

उपचार की सुविधाएं:डॉ. धावड़े मस्तिष्क और रीढ़ से जुड़ी समस्याओं जैसे – सर का बड़ा होना, शंट सर्जरी, सर की चोट, असामान्य सर दर्द, चक्कर आना, माइग्रेन एवं मिर्गी, नसों का दबना और स्ट्रोक (लकवा) आदि का उपचार करेंगे।

विशेष सुविधाएं:

प्रत्येक माह के प्रथम और तीसरे शुक्रवार को डॉ. धावड़े उपलब्ध रहेंगे।

आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

बैंक कार्ड से नि:शुल्क इलाज की सुविधा।

अग्रिम पंजीयन अनिवार्य।

प्रत्येक गुरुवार नि:शुल्क परामर्श।

संपर्क हेतु: ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, शेरलाल हाइवे, सरायपाली।

फोन – 07725-299360,

मोबाइल – 83700-08558।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद में कल होगा जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन

महासमुंद में कल होगा जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन महिला स्व-सहायता समूह लगाएंगे स्टॉल, एक सप्ताह तक चलेगा “आकांक्षा हाट“ महासमुंद, केंद्रीय नीति...

हेल्थ प्लस