Thursday, July 31, 2025
महासमुंदमहासमुंद /नाबालिग बालिका लापता: थाना महासमुंद में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज,...

महासमुंद /नाबालिग बालिका लापता: थाना महासमुंद में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज, अपहरण की आशंका

महासमुंद /नाबालिग बालिका लापता: थाना महासमुंद में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज, अपहरण की आशंका

महासमुंद, 29 जुलाई 2025। थाना महासमुंद क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 11 नयापारा महासमुंद निवासी ने थाना में उपस्थित होकर अपनी 15 वर्ष  की नाबालिक पुत्री के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पिता के अनुसार, उनकी नाबालिक पुत्री  दिनांक 28 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10 बजे बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों एवं रिश्तेदारों में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके पश्चात दिनांक 29 जुलाई को थाना महासमुंद पहुंचकर उन्होंने महिला प्रधान आरक्षक कोन्सोलता कुजुर के समक्ष अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी।

पहचान इस प्रकार बताई गई है: उम्र: 15 वर्ष 10 माह 23 दिन हुलिया: सामान्य शारीरिक बनावट, लंबा चेहरा, काले बाल कद: लगभग 5 फीट पहनावा: मटमैले रंग का सलवार सूट, नाक में सोने की फुल्ली, गले में बाजारू चैन भाषा: हिन्दी व छत्तीसगढ़ी शिक्षा: कक्षा 8वीं तक पढ़ी है

सूचना के आधार पर थाना महासमुंद में गुम इंसान क्रमांक 135/25 दर्ज किया गया है। जांच के दौरान यह संदेह उत्पन्न हुआ है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। इस आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

बालिका की तलाश हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सूचित किया गया है। साथ ही, डीसीबी शाखा महासमुंद को भी जानकारी प्रेषित की गई है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नाबालिक लड़की संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल थाना महासमुंद से संपर्क करें।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद में कल होगा जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन

महासमुंद में कल होगा जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन महिला स्व-सहायता समूह लगाएंगे स्टॉल, एक सप्ताह तक चलेगा “आकांक्षा हाट“ महासमुंद, केंद्रीय नीति...

हेल्थ प्लस