बसना : एडवांस फेको सर्जरी से अब दृष्टिहीनता को कहें अलविदा – अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक इलाज शुरू
बसना, महासमुंद (छत्तीसगढ़), 03 अगस्त 2025:
अब मोतियाबिंद और धुंधलेपन से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में अत्याधुनिक एडवांस फेको सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे मरीज बिना टांके के, बेहद कम समय में दृष्टि सुधार पा सकते हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल की देखरेख में उपलब्ध यह सुविधा अब महज ₹5000 से शुरू हो रही है। इस तकनीक से न केवल बुजुर्गों को, बल्कि हर उम्र के मोतियाबिंद पीड़ितों को बेहतर और तेज़ इलाज का विकल्प मिल रहा है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि – “आज भी कई लोग मोतियाबिंद को उम्र का हिस्सा मानकर इलाज नहीं करवाते, जिससे समय के साथ उनकी दृष्टि पूरी तरह प्रभावित हो जाती है। एडवांस फेको सर्जरी सुरक्षित, दर्द रहित और परिणामदायक तरीका है।”

हॉस्पिटल का पता: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला – महासमुंद (छ.ग.)
संपर्क: 📞 7024631494, 7773086100
यदि आपके आसपास कोई मोतियाबिंद से पीड़ित है या सर्जरी की आवश्यकता है, तो अब देर न करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
“अब मैं दूर… तक देख सकता हूँ!” – यह सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि उन सैकड़ों मरीजों की भावनाएं हैं जिन्हें फिर से देखने की रोशनी मिली है।