सरायपाली : निजी हॉस्पिटल सरायपाली में विभिन्न पदों पर भर्ती, योग्य अभ्यर्थियों से जल्द आवेदन की अपील
सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर तत्काल नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ की है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कुल 38 रिक्त पदों पर योग्य व शिक्षित उम्मीदवारों की आवश्यकता है।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
HR/Admn – 1 पद
MBBS डॉक्टर – 2 पद
ड्यूटी डॉक्टर – 4 पद
नर्सिंग सुपरवाइज़र – 5 पद
रिसेप्शनिस्ट – 2 पद
बिलिंग स्टाफ – 2 पद
सिक्योरिटी गार्ड (शिक्षित) – 4 पद
वार्ड बॉय – 5 पद
वार्ड गर्ल – 4 पद
ड्राइवर – 2 पद
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है और इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे शीघ्र संपर्क करें।
संपर्क के लिए फोन नंबर:
📞 74161 61671, 83700 08558

पता:
ओम हॉस्पिटल,
Lt. Raja Virendra Bahadur Singh Govt. College के समीप,
नेशनल हाईवे, सरायपाली, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)अस्पताल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि सभी नियुक्तियां पूर्णतः योग्यता आधारित होंगी तथा चयनित उम्मीदवारों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
