सरायपाली क्षेत्रवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। दिनांक 5 अगस्त 2025, मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक, मुख्य मार्ग IDBI बैंक के पास, सरायपाली में चिकित्सा परामर्श उपलब्ध रहेगा।
इस विशेष शिविर में तीन प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे:
डॉ. एन.एस. पटानी (MD Dermatology) – त्वचा एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ
डॉ. महेन्द्र धवने (MD ENT) – नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ
डॉ. अमित अग्रवाल (MBBS DCH) – शिशु रोग विशेषज्ञ
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। इच्छुक मरीज समय पर पहुंचकर विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 93036-23130
📞 77730-86100
📞 91743-35366
स्थल: अग्रवाल डेंटल & पॉलीक्लिनिक, मेन रोड, IDBI बैंक के पास, सरायपाली।
समय: सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक