बसना, महासमुंद | 6 अगस्त 2025
प्रदेश के जोड़ों एवं गठिया रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध एवं प्रदेश के एकमात्र उच्च प्रशिक्षित जोड़ एवं गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. नमन जैन बसना में भी अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. नमन जैन (MD, DNB – Clinical Immunology and Rheumatology) अब हर माह के दूसरे शुक्रवार को अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में मरीजों को परामर्श व उपचार प्रदान करेंगे। इस माह वे 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. जैन गठिया रोग, रुमेटिज्म, एसएलई, शोग्रेन सिंड्रोम, ऑटोइम्यून बीमारियों, मांसपेशियों की कमजोरी, त्वचा संबंधी जटिल रोग और लंबे समय से चल रही दर्द की समस्याओं के विशेषज्ञ हैं।

गठिया रोग के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं: जोड़ों में दर्द, सूजन, अकड़न या टेढ़ापन

कमर व गर्दन में लगातार दर्द
मांसपेशियों में कमजोरी या जकड़न
लंबे समय से दर्द की दवाइयों का सेवन करने वाले मरीज
त्वचा का कड़क होना, घाव का न भरना चकत्तों के साथ बुखार
SLE, Sjögren जैसी गंभीर बीमारियां अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
📍 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)
“सर्वे सन्तु निरामया” के मूल मंत्र के साथ, अग्रवाल नर्सिंग होम क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।