बसना, जिला महासमुंद | 6 अगस्त 2025:
बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में आगामी शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे से विशेष यूटोलॉजी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में किडनी, मूत्र रोग, प्रोस्टेट और पथरी से संबंधित मरीजों को परामर्श, जांच और सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस विशेष शिविर का नेतृत्व करेंगे डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh), यूरो सर्जन, जो मूत्र संबंधी बीमारियों और जटिल सर्जरी में विशेषज्ञ हैं।
जांच शुल्क मात्र ₹700 रखा गया है। राशन कार्ड या आयुष्मान कार्डधारकों के लिए सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
उपलब्ध सेवाएं:

किडनी की पथरी का इलाज और ऑपरेशन

प्रोस्टेट का समुचित इलाज
किडनी में सूजन और सिकुड़न का उपचार
पुरुषों में बाँझपन एवं नपुंसकता का इलाज
मूत्र नली का संक्रमण और रुकावट का उपचार
किडनी, प्रोस्टेट एवं टेस्टिस के कैंसर का इलाज
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी व इमरजेंसी यूरोलॉजी सेवाएं
विशेष ऑफर के तहत सीटी स्कैन और एक्स-रे जांच पर 50% की छूट भी दी जा रही है। ऑपरेशन के इच्छुक मरीजों को 7 अगस्त तक अपनी जांच रिपोर्ट के साथ भर्ती होने की सलाह दी गई है।
संपर्क करें:
अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
फोन: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
(नोट: अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है)