अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 11 अगस्त 2025 को निशुल्क नाक कान गला रोग जाँच परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. महेंद्र धनवे, MS ईएनटी सर्जन द्वारा नाक कान गला से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का निशुल्क जाँच एवं परामर्श किया जाएगा।
*शिविर की विशेषताएं:*
– नाक कान गला से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का निशुल्क जाँच एवं परामर्श
– टॉन्सिल का बढ़ना, आवाज में परिवर्तन, मुँह एवं गले के कैंसर, नाक की तिरछी हड्डी, नाक में मस्सा, होना, कान के पर्दे में छेद, बहरापन, कान से मवाद आना इत्यादि बीमारियों का इलाज
– आवश्यकता अनुसार निशुल्क जाँच एवं दवाइयाँ वितरण
*शिविर का समय और स्थान:*
– तिथि: 11 अगस्त 2025
– समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
– स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना



