महासमुंद/बसना। अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 17 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से नाक, कान एवं गला रोगों के विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी (MS ENT) द्वारा विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर में कान के संक्रमण, पर्दे में छेद, नाक की एलर्जी, सांस लेने में तकलीफ, टॉन्सिल, खर्राटे, चक्कर आना, गले व मुँह के कैंसर का प्रारंभिक निदान, नाक से खून आना, नाक की हड्डी का टेढ़ापन, थाइरॉइड समस्या सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन किया जाएगा।
इसके साथ ही सुनने की जांच (ऑडियोमेट्री, बेरा टेस्ट) एवं हियरिंग-एड मशीन की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
अस्पताल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
📍 स्थान: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100