रायपुर में एक युवती ने आरोप लगाया कि BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सेक्स की कोशिश की। प्राइवेट पार्ट भी टच कराया
युवती बोली-BJYM अध्यक्ष राहुल ने सेक्स की कोशिश की:रायपुर में कहा-हग-स्मूच किया, प्राइवेट-पार्ट टच कराया; परिवार ने मुझसे दूरी बना ली, टिकरिहा बोले-आरोप बेबुनियाद
रायपुर में एक युवती ने आरोप लगाया कि BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सेक्स की कोशिश की। प्राइवेट पार्ट भी टच कराया।
छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती हग-स्मूच किया, प्राइवेट पार्ट टच कराया, फिर सेक्स करने की कोशिश की।
लड़की ने बताया कि राहुल योगराज टिकरिहा की वजह से उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है। राहुल ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रहा है। अब वो कहां जाएगी? उसके परिवार ने तो उससे पहले ही किनारा कर लिया है।
वहीं युवती के आरोप पर राहुल टिकरिहा ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस उन्हें बदनाम कराने ये सब करा रही है। मैंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही टिकरिहा पर उनके कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया थ
शनिवार (13 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवती ने आरोप लगाए।
अब जानिए पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा ?
रायपुर के प्रेस क्लब में युवती ने मीडिया के सामने बताया कि वह अभी 21 साल की है। जब मैं कक्षा 10वीं में पढ़ रही थी, तब राहुल टिकरिया आए थे। हमने पढ़ाई में तेज लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर उनसे बातचीत की थी, तब उन्होंने स्पीकर बंद करवा दिया था. इसी दौरान उन्होंने नंबर ले लिया था।
पीड़िता ने बताया कि होली का समय चल रहा था। उसी रात राहुल ने फोटो भेजने की बात कही। जब मैंने फोटो भेजने से मना किया तो राहुल ने कहा कि मेरे ऊपर विश्वास नहीं है क्या, फिर वह मिलने की बात कहने लगा। रोज रात को मैसेज करके परेशान करता था, मैने रिप्लाई नहीं किया।
रात 1 बजे उसने सेक्स करने की कोशिश की
पीड़िता ने बताया कि उसके भाई की सगाई होने वाली थी। 5 अप्रैल की रात 12 बजे मैं उससे मिलने गई थी। खेत के पास से वह मुझे साथ ले गया। रात 1 बजे उसने सेक्स करने की कोशिश की। स्मूच किया, हग किया और जबरदस्ती प्राइवेट पार्ट को टच करवाया।
पीड़िता ने बताया कि उस वक्त मेरा पीरियड चल रहा था, तब मुझे गर्भवती होने का डर था, इसलिए मैंने सेक्स करने से मना किया। राहुल ने मुझे ये कहकर छोड़ दिया कि मैसेज कॉल में बात होती रहेगी। इसके बाद बातचीत होती रही।
पीड़िता ने बताया कि रात 1 बजे उसने सेक्स करने की कोशिश की। – शादी का वादा कर मुकर गया राहुल टिकरिहा – युवती
युवती ने बताया कि राहुल टिकरिहा ने पहले उसे भरोसे में लेकर शादी का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया। राहुल से अफेयर के कारण मेरा परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। अब वह चाहती है कि राहुल टिकरिहा उससे शादी करे, ताकि उसकी इज्जत और जिंदगी सुरक्षित हो सके।
भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिया पर युवती से सेक्स की कोशिश का आरोप लगा है।
राहुल बोले आरोप बेबुनियाद
वहीं इन आरोपों पर भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने मिडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस बौखलाकर चरित्र हनन में उतर आई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।