बसना/अग्रवाल नर्सिंग होम में किडनी रोग व पथरी के इलाज हेतु विशेष परामर्श शिविर 27 नवंबर को
बसना जिला महासमुंद। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर — अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किडनी रोग एवं डायलिसिस विभाग द्वारा 27 नवंबर 2025 को विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) डॉ. रवि धर (MBBS, DNB) मरीजों की जांच व परामर्श देंगे। शिविर सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगा।
इस शिविर में किडनी से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज एवं परामर्श उपलब्ध होगा, जिनमें प्रमुख रूप से –
डायबिटिक किडनी का उपचार
किडनी फेल्योर का इलाज
किडनी में सूजन व संक्रमण
मूत्रमार्ग में संक्रमण व पथरी
प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्याएं
एक्यूट व क्रॉनिक किडनी डिजीज
पेशाब संबंधित शिकायतें, झाग आना
रक्त अल्पता, कमजोरी
पैरों में सूजन (एडिमा)
नर्सिंग होम प्रबंधन के अनुसार डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एवं मोटापे से ग्रसित मरीजों को किडनी की जांच अवश्य करानी चाहिए, क्योंकि ऐसे मरीजों में किडनी खराब होने का खतरा अधिक होता है।
🏥 अस्पताल की विशेषता
अग्रवाल नर्सिंग होम में जिले का सबसे बड़ा एवं एडवांस 8 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट संचालित है, जहां प्रतिदिन डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बीजू/आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा भी जारी है।
📞 संपर्क07770-868473, 91652-66994, 98931-53699 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)


