बसना पिथौरा : हर गांव में हनुमान चालीसा केंद्र बनायेगा राष्ट्रीय बजरंग दल लक्ष्य जान हो जाएंगे हैरान यहां से हुवा सुरुवात ।
महासमुन्द बसना
राष्ट्रीय बजरंग दल बसना विधानसभा के सभी गांव तक हनुमान चालीसा केंद्र बनाकर 30 हजार घरों तक पहुचने का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरुवात बसना से की गई आज बसना नगर में महा हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो की
वीडियो
संख्या में हिन्दू सामज शामिल हुआ बता दे कि वीर हिन्दू विजेता हिन्दू की लक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल अब तक बसना, सरायपाली विधानसभा के लगभग 240 गांव तक
अपनी समिति बना चुका है और आगामी समय मे गांव गांव में महा आरती हो उसकी रणनीति बना रही है कि हिन्दुओ को संगठित करने के लिए प्रत्येक गांव में हनुमान चालीसा हो वो हिन्दुओ की शक्ति केंद्र बने
वीडियो
15 हजार नये कार्यकर्ता बनाने का है लक्ष्य मोहन सोनवानी
राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जिले में 15 हजार नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य लिया जो 15 दिनों में पूरा होने की संभवना है कार्यकर्ता गांव गांव जाकर प्रवास कर रहे है हिन्दू ही आगे की लक्ष्य को लेकर सभी गांव में समिति बनाएँगे
महाआरती में अधिक से अधिक हिन्दुओ को जोड़ने का लक्ष्य
बसना में हुये महाआरती में सैकड़ो हिन्दू सम्मलित हुये आगामी समय मे महाआरती के माध्यम से समूचे हिन्दू समाज को एक करना ही हमारा धेय
हनुमान चालीसा सयोंजक चरण सिंह ।