Wednesday, September 17, 2025
कार्यक्रमरायपुर से सरायपाली संबलपुर नई रेल लाइन के लिए कांटापाली से ड्रोन...

रायपुर से सरायपाली संबलपुर नई रेल लाइन के लिए कांटापाली से ड्रोन सर्वे हुआ शुरू मिलेगी सुविधा रेलमार्ग का जमीनी सर्वे हो चुका है पूरा, 15 दिनों में रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट ।

रायपुर से सरायपाली संबलपुर नई रेल लाइन के
लिए कांटापाली से ड्रोन सर्वे हुआ शुरू
मिलेगी सुविधा रेलमार्ग का जमीनी सर्वे हो चुका है पूरा, 15 दिनों में रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट ।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन के लिए कांटापाली सरायपाली रायपुर से संबलपुर रेल लाइन निर्माण के लिए ओडिशा की कंपनी ने रायपुर से कांटापाली (ओडिशा) तक जमीनी सर्वे पूरा कर लिया है। अब कांटापाली से
संबलपुर तक ड्रोन से सर्वे के लिए सोमवार की सुबह
पूजा-अर्चना कर टीम ने ग्रामीणों व बरगढ़ शाखा के सदस्यों की उपस्थिति में कार्य शुरू किया। रायपुर
बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के बरगढ़ शाखा के संगठन सचिव अविजित प्रतिहार ने
बताया कि ग्राम कांटापाली में सोमवार की सुबह सर्वे करने वाली बैंगलोर ड्रोन सर्वे टीम के साथ सबसे
पहले मां समलेश्वरी देवी व ड्रोन की पूजा कर सर्वे शुरू किया गया। 15 दिनों के अंदर सर्वे टीम अपनी
रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप देगी। उसके बाद उसे बजट में शामिल कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ग्राम सरपंच रमेश साहू, पूर्व सरपंच हलधर
साहू, विकास साहू, सजन साहू
ड्रोन सर्वे प्रारंभ करने के दौरान सर्वे टीम व संघर्ष समिति के सदस्य। महेंद्र प्रधान, आनंद साहू, चंदन साहू, बुलु सेनापति व रेल निर्माण संघर्ष समिति के सरदार प्रीतम
सिंह, गोविंद दास, मनोरंजन पुजारी, निर्मल कर, देवी पटनायक तुलसी चरण दास, केदार मिश्रा व
पापुन सारंगी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, इस
नई रेल लाइन से रायपुर से हावड़ा व मुम्बई और बरगढ़ होते हुए जहां सीधी लाइन जाएगी तो वहीं बिलासपुर जंक्शन में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही
भुवनेश्वर से रायपुर के बीच की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसको गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री ने दोबारा सर्वे कराए जाने  आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को
दिया था। यह रेल लाइन रायपुर-सरायपाली- बरगढ़ के बीच 270 किलोमीटर में बिछाई जाएगी।

 

आगामी बजट में स्वीकृति
उम्मीद : रायपुर से संबलपुर के बीच नई रेललाइन निर्माण के लिए सर्वे शुरू होने से क्षेत्र की जनता में
खुशी की लहर है। रेल लाइन की 270 किलोमीटर बिछाई
जाएगी नई रेल लाइन रायपुर से बरगढ़ के बीच नई रेल
लाइन बिछाने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से पहल शुरू की गई है। इस बीच सितंबर माह के

अंतिम सप्ताह में सर्वे टीम ने पंडरीपानी के करीब जमीनी सर्वे का काम किया
था। इस काम के लिए ओडिशा की एसएम कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया है। ईस्ट कोस्ट
रेलवे की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 270 किलोमीटर
रायपुर सरायपाली-वरगढ़ के बीच बिछाई जाएगी। अब इसके लिए बैंगलोर ड्रोन सर्वे टीम ने अपना
काम शुरू कर दिया है। निर्माण के लिए रेल निर्माण संघर्ष
समिति व क्षेत्रवासी पिछले 4-5 दशक से प्रयासरत थे। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सर्वे का
काम पूरा होते ही रिपोर्ट रेल मंत्रालय नई दिल्ली को प्रेषित किया जाएगा और प्रस्ताव को आगामी
रेल बजट में स्वीकृति मिल सकेगी।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

दैनिक राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन 

दैनिक राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन   🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, १७ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:१७ सूर्यास्त: 🌅...

हेल्थ प्लस

बसना : श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में हड्डी रोग और जोड़ों का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड से

बसना : श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में हड्डी रोग और जोड़ों का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड से भंवरपुर (महासमुंद)। अब हड्डी और जोड़ों की बीमारियों से...