Monday, July 14, 2025
क्राइमसरायपाली बसना सहित जिले भर में  महिला संबंधी अपराध, मारपीट, शराब एवं...

सरायपाली बसना सहित जिले भर में  महिला संबंधी अपराध, मारपीट, शराब एवं बडे अपराधों मामले में कुल 31 गुंडा बदमाशों एवं स्थाई वारंटीयों पर कार्यवाही

सरायपाली बसना सहित जिले भर में  महिला संबंधी अपराध, मारपीट, शराब एवं बडे अपराधों मामले में कुल 31 गुंडा बदमाशों एवं स्थाई वारंटीयों पर कार्यवाहीपुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस के द्वारा स्थाई वारंट की तामील हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

महिला संबंधी अपराध, मारपीट, शराब एवं बडे अपराधों से संबंधित के मामले में कुल 31 स्थाई वारंट को पकड कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ में आचार संहिता लगते ही आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) महोदाय ने सायबर सेल एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिलें में लंबित स्थाई वारंटो व लंबित अन्य वारंट के तामिली व निकाल हेतु जिले के सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा शहर में गुंडा बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है ताकि बदमाशों के द्वारा किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिलें में अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया व स्थाई वारंट की तामिली हेतु पूरे जिलें में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् गठित टीम के द्वारा विगत एक दिन में थाना

 

महासमुंद – 16, खल्लारी – 02, तुमगांव – 02, बागबाहरा – 02, सरायपाली – 02, पिथौरा – 02, बसना – 05 क्षेत्र के कुल 31 स्थाई वारंट तामील कर 31 व्यक्ति को पकड़ा गया है। जो शराब, मारपीट, महिला संबंधित एवं बडे अपराधों से संबंधित है जिसे संबंधित थाना सुपुर्द कर वारंटियों को सम्बंधित न्यायालयों में पेश किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं समस्त अनु0अधिकारी (पुलिस), थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा की गई है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...