Tuesday, October 14, 2025
क्राइमछत्तीसगढ़ -: लड़की के प्यार मे 2 जिगरी दोस्त, अंत 11 वी...

छत्तीसगढ़ -: लड़की के प्यार मे 2 जिगरी दोस्त, अंत 11 वी की छात्र की हत्या तक पंहुचा अंजाम, रेत मे दफन मिला शव!

छत्तीसगढ़ के बालोद में 23 मार्च को मोंगरी नदी के किनारे रेत से एक लाश मिली. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह लाश 16 साल के एक लड़के की है जो दो दिनों से लापता था. इस लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और जांच की शुरुआत की. इस केस की तफ्तीश में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है जबकि दूसरा आरोपी बालिग है. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि एक ही लड़की से दोनों नाबालिग लड़के प्यार करते थे. जिसकी वजह से गुस्से में आकर दूसरे नाबालिग ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. रविवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है.एक ही लड़की से प्यार की वजह से मर्डर: नाबालिग लड़के का मर्डर करने वाले उसके नाबालिग दोस्त ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के की उसने हत्या की है. वह उसका जिगरी दोस्त था और वह पढ़ाई में उससे बहुत अच्छा था. उसने कहा कि हम दोनों की दोस्ती लंबी समय से चली आ रही थी. लेकिन एक ही लड़की से हम दोनों प्यार करते थे. इस वजह से हमारे और उसके बीच विवाद हुआ और मैंने उसके मर्डर का प्लान बना लिया फिर अपने तीसरे दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस केस में यह भी खुलासा हुआ कि गजेंद्र साहू की आपसी दुश्मनी उस 16 साल के लड़के से थी. जिसकी हत्या दोनों ने की है. दोनों के बीच पहले लड़ाई झगड़ा भी हो चुका था. इसलिए गजेंद्र भी उससे बदला लेना चाहता था.

IMG-20250923-WA0014
IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
GridArt_20251011_200049922

भजिया खिलाने के बहाने ले जाकर किया मर्डर: नाबालिग आरोपी ने बताया कि मेरी बहन की सगाई थी उस दिन वह यहां आया हुआ था. मैंने अपने दोस्त गजेंद्र साहू के साथ भजिया खिलाने का बहाना बनाया और उसे सुनसान इलाके में नदी किनारे ले गए. यहां पर मछली पकड़ने वाले जाल से उसकी गला घोंटी और फिर लात घूंसे से उसके ऊपर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. मरने के बाद नाबालिग दोस्त को नदी के किनारे रेत में दफन कर दिया.”दोनों आरोपी जिसमें एक नाबालिग आरोपी शामिल है. उसने अपने जिगरी दोस्त को भजिया खिलाने के बहाने नदी किनारे चलने को कहा. उसकी बातों में आकर उसका नाबालिग दोस्त उसके साथ चला गया. जहां दोनों ने मछली के जाल से उसका गला घोंटा. फिर उसके शरीर पर लात और मुक्कों से वार किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. फिर दोनों ने मिलकर उसे रेत में दफना दिया”: एसआर भगत, एसपी बालोदगांव वालों ने तीनों को साथ देखा, जिससे पूरी वारदात का खुलासा हुआ: इस केस में पुलिस को उस वक्त अहम लीड मिली जब ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है उसके साथ उन्होंने दो लोगों को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि ये तीन लोग एक साथ गए थे लेकिन वापस दो ही लोग लौटे थे. जिसके बाद पुलिस ने गजेंद्र साहू और दूसरे नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने मर्डर की पूरी बात बता दी. आरोपी नाबालिग ने प्यार पाने के लिए अपने दोस्त को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि उसको प्यार मिल सके. नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है. जबकि गजेंद्र साहू को रिमांड पर रखा गया है.

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

CG,: कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस — कानून-व्यवस्था, मादक पदार्थ नियंत्रण और सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

CG,: कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस — कानून-व्यवस्था, मादक पदार्थ नियंत्रण और सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...