सरायपाली : NH 53 चट्टीगिरोला चौक के पास पिकप और मोटर सायकल में हुई एक्सीडेंट में बाइक चालक की मृत्यु मैं गंगाधर बाघ उपरोक्त पते पर रहता हूं कक्षा 10वीं पढा हूं। स्वयं का किराना दुकान ग्राम चट्टीगिरोला में चलाता हूं दिनांक 12.04.24 को लगभग 11 बजे मेरा छोटा भाई मृतक अश्वनी बाघ ने पिताजी के मोटर सायकल क्र. CG06A 0370 को लेकर केपी स्कुल चट्टीगिरोला गये थे कि लगभग दोपहर 01.30 बजे मुझे फोन से सूचना मिला कि NH 53 चट्टीगिरोला चौक के पास मेरा छोटा भाई अश्वनी बाघ का एक्सीडेंट हो गया है।
सूचना पाकर मैं मौके पर गया देखा घटनास्थल के पास आरोपी पीकप वाहन क्र. CG06GZ5562 एवं मोटर सायकल क्र. CG06A 0370 क्षतिग्रस्त हालत में रोड़ किनारे पड़ा था। मेरे भाई अश्वनी बाघ को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये हैं। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा वाहन चालक को रोककर रखे थे। घटना की सूचना तत्काल थाना को दिया था। बाद मैं शासकीय अस्पताल सरायपाली जाकर हालात से अवगत हुआ । अस्पताल में मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी
आरोपी वाहन पीकप क्र. CG06GZ5562 के चालक भूपेश ध्रुव पिता सहदेव ध्रुव उम्र 22 वर्ष कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भाई मृतक अश्वनी कुमार बाघ का एक्सीडेंट कर देने से शरीर के कई जगह पर चोट आया सिर के बायें तरफ काफी गहरा चोट लगा है । अत्यधिक रक्तस्त्राव से उसकी मृत्यु हुई है। घटना की रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



